साहिबगंज. साइबर अपराध से जुड़े मामले में गुरुवार को असम के मोरीगांव के मोयांक थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरेमारा गांव में अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने का गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन किया है. गिरोह के सदस्य बांग्लादेशी व रोहणिया को जाली कागजात पर फर्जी आधार कार्ड बनाते थे. मुंह मांगा कीमत भी वसूल करते थे. इसके बाद फर्जी आधार कार्ड के दम पर घुसपैठिये भारत में घुसकर कहीं भी अपना डेरा जमाते थे. इन लोगों के पास आधार कार्ड बनाने का लीगल ऑथराइजेशन भी प्राप्त है. यह अपने काम को बखूबी अंजाम देते हैं. असम में प्रेस वार्ता कर अधिकारियों ने बताया कि झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले युवक की गिरफ्तारी भी हुई है, उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल, आईफोन, एटीएम कार्ड के अलावा कई कागजात व दो लाख नकद पुलिस ने बरामद कर लिया है. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूत्रों की माने तो युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी कोदरजन्ना निवासी मोहम्मद रमीज है. इन लोगों का बड़ा गिरोह है, जिसका पर्दाफाश असम पुलिस ने किया है. इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी ने युवक की गिरफ्तारी मामले में कोई जानकारी नहीं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है