साहिबगंज. सावन की तीसरी सोमवारी को देखते हुए रविवार को बाजार में चहल-पहल रही. फलों की बिक्री भी जोरों पर रही. सोमवार को सैकड़ों श्रद्धालु गंगा में स्नानदान करेंगे. इसके बाद मुक्तेश्वर धाम मंदिर, नगर थाना के समीप मंदिर, डाकीनाथ मंदिर, गुल्ली भट्ठा मंदिर, जीआरपी मंदिर पुलिस लाइन मंदिर, जैप 9 मंदिर, पुरानी साहिबगंज ओझा टोली शिव मंदिर, वन विभाग परिसर, बिजली विभाग परिसर, पशुपालन विभाग शिव मंदिर, साउथ कॉलोनी शिव मंदिर, भरतिया कॉलोनी, शिव मंदिर सज-धजकर तैयार हैं और फूल-मालाओं से सजाया गया है. अहले सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है