23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.गंगा प्रभावित दियारा क्षेत्र का जिप उपाध्यक्ष ने निरीक्षण

जमीनी स्थिति का जायजा लिया

साहिबगंज

जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन नाव के माध्यम से गंगा नदी से प्रभावित दियारा क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाल बथानी, सोभनपुर, कारगिल, दुर्गा स्थान टोला, हरेराम टोला एवं रामपुर सहित कई गांवों का दौरा कर जमीनी स्थिति का जायजा लिया. सुनील यादव ने बताया कि गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे दियारा क्षेत्र में भारी नुकसान की आशंका है. उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए समय रहते निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों की जरूरतों को समझा जा रहा है, ताकि उन्हें शीघ्र सहायता पहुंचाई जा सके. उपाध्यक्ष सुनील यादव पिछले छह वर्षों से लगातार गंगा नदी से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते रहे हैं और हर वर्ष सैकड़ों प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री व अन्य सहायता उपलब्ध कराते आये हैं. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जैसे-जैसे गंगा का जलस्तर बढ़ता है, सुनील यादव का सेवा भाव और सक्रियता भी बढ़ जाती है, जो उनके जनसेवा के जज्बे को दर्शाता है. स्थानीय लोगों ने उनके इस प्रयास की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel