24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर के टॉप-5 विद्यार्थी किये गये सम्मानित

इंटर के टॉप-5 विद्यार्थी किये गये सम्मानित

प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह प्रतिनिधि, बरहरवा. नगर के प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा के सभागार कक्ष में मंगलवार को समाजसेवी सुमन कुमार द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस वर्ष जैक द्वारा जारी इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में विद्यालय स्तर पर टॉप हुए विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों के साथ मेडल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान इंटर कला व विज्ञान संकाय के टॉप पांच विद्यार्थियों कला संकाय के जयंती मंडल, नेहा कुमारी साहा, समृद्धि कुमारी, विश्वनाथ कुमार व काजल कुमारी तथा इंटर विज्ञान संकाय के नेहा कुमारी, इशरत परवीन, शिवांगी भगत, सौम्या रानी व वंदना कुमारी को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिनव कुमार ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. कहा कि वर्तमान समय में प्लस टू उच्च विद्यालय में सरकार के द्वारा पठन-पाठन की व्यवस्था उपलब्ध हैं. संसाधनों के अलावे सभी विषयों में शिक्षकों के द्वारा अध्यापन किया जा रहा है. इस वर्ष के मैट्रिक परीक्षा में प्लस टू उच्च विद्यालय के 315 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमे 204 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 108 परीक्षा यानि 34 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. वहीं, इंटर विज्ञान में कुल 107 परीक्षार्थी शामिल हुए. जिसमें से 68 परीक्षार्थी प्रथम, 25 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. वहीं, इंटर के कला संकाय के जारी रिजल्ट में शामिल कुल 240 परीक्षार्थी में से 235 उत्तीर्ण हुए. जिनमे 115 प्रथम, 116 द्वितीय तथा तृतीय 2 रहे. मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे. टॉपर्स को घर-घर जाकर किया सम्मानित – सुमन आयोजक व समाजसेवी सुमन कुमार ने कहा कि, कम अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी अधिक मेहनत कर नाम रोशन करें. उन्होंने बताया कि कई टॉपर विद्यार्थियों के घर घर जाकर उनसे मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel