साहिबगंज.शहर के लोहंडा मार्ग में इन दिनों बिना नंबर के ट्रैक्टर बोल्डर लेकर सरपट दौड़ते हैं. रफ्तार तेज रहने के कारण हादसे का डर बना रहता है. इस पर संज्ञान लेने वाला कोई नहीं है. इन ट्रैक्टरों पर नंबर प्लेट भी नहीं लगे हैं, अगर हादसा हो जाये तो पहचान करना मुश्किल हो जाता है. बोल्डर खुजली झरना के समीप से लोड किये जा रहे है. दो दर्जन ट्रैक्टर लगातार पत्थर लोड कर चानन दिशा की ओर पहुंच रहे हैं. ट्रैक्टर में चालान कब के हैं. या फिर नहीं है. इसकी जांच नहीं हो पा रही है. मुख्य सड़क पर कई मकानों व दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी पुष्टि की जा सकती है. सूत्रों कि माने तो यह खेल पिछले कई महीनों से चल रहा है. ट्रैक्टर प्रत्येक दिन खुजली पहाड़ से निकलकर लोहंडा के मुख्य सड़क होते हुए साक्षरता मोड पार कर चानन जाने वाले रास्ते में चले जाते हैं. ट्रैक्टरों की रफ्तार अधिक होने के कारण हादसे का डर बना रहता है. सुबह स्कूल जानेवाले बच्चों को भी डर बना रहता है. कई अभिभावक तो डर के मारे बच्चों को पीछे-पीछे जाते हैं. लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या आप-पास के इलाके में नये खदान बन गए हैं, जहां से बोल्डर की सप्लाई की जा रही है या फिर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. पत्थर चालान के साथ चलाये जा रहे हैं तो फिर राजस्व की चोरी हो रही है. सूत्र बताते हैं 1500 ट्रैक्टर के हिसाब से बोल्डर को जगह तक पहुंचा देने का काम ट्रैक्टर वालों का है. इसके बाद से बाकी का काम अगले पार्टी के ऊपर निर्भर करता है.
बिचौलिये करते हैं ट्रैक्टरों का पीछा
क्या कहते हैं जिला परिवहन पदाधिकारी
ट्रैक्टर को चलाये जाने के मामले में सूचना प्राप्त हुई है. मामले को संज्ञान में लिया गया है. बिना नंबर या फिर अवैध रूप से जो लोग भी सड़कों पर वाहन चला रहे हैं. वैसे वाहनों पर विभाग कार्रवाई करेगा.
मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है