प्रतिनिधि, बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय सभागार कक्ष में मंगलवार को लोकोस मोबाइल एप्लीकेशन तथा ट्रांजेक्शन इंट्री का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है. जिला प्रबंधक एमआइएस रवि शंकर के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक फैज आलम ने श्रीकुंड, कोटालपोखर और रिसोर्स क्लस्टर में कार्यरत सभी इबीके ने प्रशिक्षण दिया. जिला प्रबंधक एमआईएस रवि शंकर ने उपस्थित लोगों को पंजीकरण की प्रक्रिया की सारी जानकारी दी. मौके पर प्रशिक्षक रवि प्रसाद, मिठू कुमार, बीएपी पवन कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर समीर, राकेश, ऋतिक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है