22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरहरवा-फरक्का एनएच 80 निसिंद्रा कटान के पास सड़क के ऊपर से बह रहा है पानी

झारखंड से पश्चिम बंगाल स्टोन चिप्स की ढुलाई ठप, प्रत्येक दिन लाखों रुपये सरकार के राजस्व का हो रहा है नुकसान

बरहरवा. पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण गुमानी नदी के उफान पर रहने से बरहरवा-फरक्का एनएच-80 पश्चिम बंगाल के निसिंद्रा कटान के ऊपर से पानी बह रहा है. जिस कारण झारखंड से पश्चिम बंगाल स्टोन चिप्स की ढुलाई पूरी तरीके से ठप हो गयी है. पिछले एक सप्ताह से ढुलाई ठप होने के कारण प्रत्येक दिन झारखंड सरकार को लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है. प्रत्येक साल तेज बारिश के बाद पश्चिम बंगाल के फरक्का के समीप निसिंद्रा कटान के ऊपर से पानी बहना शुरू हो जाता है. यहां पर उच्च स्तरीय पुल बनाने की मांग पिछले करीब 50 वर्षों से किया जा रहा है. लेकिन, एनटीपीसी एवं पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा अब तक इस दिशा में किया गया प्रयास असफल रहा है. झारखंड से बंगाल एवं बंगाल से झारखंड आने वाले चावल, दाल, हरी सब्जियां, आलू एवं अन्य रोजमर्रा की जरूरतों के सामान का परिवहन भी पूरी तरीके से ठप हो गया है. अगर जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता गया तो कटान के समीप बनाया गया सड़क भी पानी की तेज धार में बहकर चला जायेगा, जिससे झारखंड से बंगाल सड़क मार्ग संपर्क टूट जायेगा. वहीं, बोनीडांगा पथ के संकीर्ण एवं जर्जर होने के कारण सिर्फ चार चक्का वाहन ही मुश्किल से पार हो जाता है. यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. कोटालपोखर-फरक्का मुख्य पथ पर भी वाहनों का आवागमन बंद जिले के अंतिम छोर पर बसे बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के कोटालपोखर से पश्चिम बंगाल फरक्का मुख्य पथ पर भी भारी वाहनों का परिचालन अभी करीब 10 दिनों से पूरी तरीके से बंद हो गया है. पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआ गांव के पास करीब 10 दिन पूर्व ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक नाबालिग बच्ची घायल हो गयी थी. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है. स्थानीय ग्रामीण सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद करीब 6 घंटे के लिये उक्त मार्ग से ट्रकों का आवागमन शुरू हुआ. लेकिन, उसके बाद पुन: ट्रकों का आवागमन बंद कर दिया गया है. स्थानीय ट्रक ऑनर एवं मजदूरों का कहना है कि बरहरवा-फरक्का मुख्य पथ करीब 50 वर्ष पुरानी सड़क है. झारखंड से पश्चिम बंगाल स्टोन चिप्स की ढुलाई कई वर्षों से हो रही है लेकिन, वहां के ग्रामीण एवं प्रशासन के द्वारा उक्त सड़क को बंद कर दिया गया है. मामले को लेकर पश्चिम बंगाल जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह टीएमसी के जिलाध्यक्ष खलीलुर रहमान से भी स्थानीय ट्रक ऑनर्स ने मुलाकात कर कोटालपोखर-फरक्का मुख्य पथ को चालू करने की मांग की है. वहीं, पश्चिम बंगाल बहादुरपुर पंचायत एवं कोटालपोखर गुमानी क्षेत्र के लोगों ने मुर्शिदाबाद जिला अधिकारी एवं एसपी के साथ-साथ फरक्का विधायक, एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी को पत्र लिखकर उक्त सड़क को चालू करने की मांग की है. ट्रक मालिकों ने कहा- कैसे जमा करेंगे बैंक का इएमआइ झारखंड से पश्चिम बंगाल स्टोन चिप्स की ढुलाई पूरी तरीके से ठप हो जाने के बाद झारखंड के बरहरवा, मिर्जापुर, गुमानी कोटालपोखर एवं पश्चिम बंगाल के बहादुर, फरक्का मालदा क्षेत्र के ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन एवं ट्रक मालिकों ने कहा कि हम लोगों का एकमात्र रोजगार ट्रक ही है और ट्रक का इएमआइ बैंक को प्रत्येक महीने जमा करना पड़ता है. ऐसे में व्यवसाय ठप होने से बैंक का इएमआइ हमलोग कैसे जमा करेंगे. अगर इएमआइ जमा नहीं करेंगे तो बैंक हमें डिफाल्टर घोषित कर देगा और भविष्य में व्यवसाय के लिये कोई लोन भी नहीं मिलेगा. इसीलिए, झारखंड एवं पश्चिम बंगाल सरकार को उक्त मामले में हस्तक्षेप करके पहल करनी चाहिये. झारखंड और बंगाल के मजदूरों पर भी आया संकट ढुलाई ठप होने से स्टोन चिप्स क्रशर, खदान एवं ट्रक में ड्राइवर-खलासी तथा लोडिंग-अनलोडिंग का काम करने वाले 20 हजार से अधिक मजदूरों पर इसका सीधा असर पड़ा है. इसके अलावे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस धंधे से सैकड़ों लोग भी प्रभावित हो रहे है. गैरेज मालिक, ट्रक मिस्त्री, पार्ट्स दुकान के अलावे स्थानीय खाने-पीने के होटल में भी सन्नाटा छाया हुआ है. बोले टीएमसी सांसद फरक्का-कोटालपोखर मुख्य पथ पर केंदुआ के पास आवागमन बाधित है, उसे लेकर ग्रामीणों, स्थानीय ट्रक मालिक एवं मजदूरों ने मुलाकात कर समस्या की जानकारी दी थी. संबंध में पश्चिम बंगाल के जंगीपुर एवं मुर्शिदाबाद के पदाधिकारी से वार्ता की गयी है, जल्द ही समाधान निकाला जायेगा. फोटो-00, खलीलुर रहमान, सांसद सह टीएमसी जिलाध्यक्ष बोलीं पाकुड़ विधायक बरहरवा-फरक्का एनएच-80 पश्चिम बंगाल निसिंद्रा के पास पुल बनाने की दिशा में झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के पदाधिकारी एवं सरकारी स्तर पर वार्ता की जायेगी. वहां पर एनटीपीसी से संबंधित जो भी मामले हैं, उसे क्लियर कर पुल बनाने की कवायद होगी. इसके अलावे कोटालपोखर-फरक्का मुख्य पथ पर केंदुआ के निकट जो आवागमन बाधित है, उस दिशा में पहल किया जा रहा है. फोटो- 00, निसात आलम, विधायक, पाकुड़ विधानसभा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel