प्रतिनिधि, फरक्का. पश्चिम बंगाल के फरक्का में सोमवार की देर संध्या तेज आंधी-तूफान के कारण कई सड़कों पर बड़े-बड़े वृक्ष गिर गए, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम अचानक तेज बारिश और तेज हवाएं चलने लगीं, जिससे कई विद्युत पोल और तार भी गिर गए. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई, लेकिन सड़क पर वृक्ष गिरने के कारण आमजन को काफी परेशानी हुई. स्थानीय प्रशासन की पहल पर गिरे हुए पेड़ों को सड़क से हटाकर आवागमन को पुनः चालू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है