24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंकी हमले के विरोध में काला बिल्ला लगा भाजपाइयों ने निकाला पैदल मार्च

पहलगाम में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि,

साहिबगंज. साहिबगंज भाजपा जिला इकाई द्वारा बुधवार को भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल के नेतृत्व में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन शहर के टाउन हॉल से शुरू हुआ, जो पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी, दमकल कार्यालय होते हुए समाहरणालय तक पैदल मार्च के रूप में संपन्न हुआ. समाहरणालय पहुंचने के बाद, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई. प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतंकवादी संगठन होश में आओ, हिंदुओं का नरसंहार बंद करो, आतंकवादी संगठनों को संरक्षण देने वाला पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारों के साथ पैदल मार्च किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश समिति के सदस्य गणेश प्रसाद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रामानंद साह, जिला महामंत्री गौतम यादव, जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश मंडल, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष राम इकबाल साहा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गरिमा शाह, जिला मंत्री मनोज यादव, गमालियल हेंब्रम, चौकीदार हांसदा, जितेंद्र सिंह, श्रीनिवास यादव, जिला मंत्री रामानंद चौरसिया, सोनेलाल ठाकुर, सुनील प्रमाणिक, पवन सिंह, कृष्ण शर्मा, मनोज तांती, सत्य प्रकाश सिन्हा, हिरण तांती, नरेंद्र शर्मा, मनोज साह, सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इससे पूर्व, टाउन हॉल में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी मुख्यालय डीएसपी रूपक कुमार, इंस्पेक्टर राजीव रंजन, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, दंडाधिकारी सदर बीपीओ शंकर कुमार तथा पुलिस बल तैनात रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel