22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर ठगने के दो आरोपी होटल से गिरफ्तार

फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर ठगने के दो आरोपी होटल से गिरफ्तार

कार्रवाई. दो महीने के भीतर 6.50 लाख की ठगी की, कटिहार के हैं आरोपी प्रतिनिधि, साहिबगंज. नगर थाना पुलिस ने कटिहार जिला के दो साइबर अपराधियों को साहिबगंज के एक होटल से गिरफ्तार किया है. उनके पास से मोबाइल फोन, कुछ कागजात और बैंक से संबंधित कुछ दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किए हैं. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि एसपी अमित कुमार सिंह को सूचना प्राप्त हुई थी कि लोन दिलाने के नाम पर कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं. साइबर अपराधी साहिबगंज के एक होटल में छिपे हुए थे. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में होटल में छापेमारी की गई. वहां से मोहम्मद बिलाल अख्तर (39), निवासी घूमनगर थाना, आजमगढ़ जिला, कटिहार तथा सैयद फारूक अब्दुल्ला उर्फ फारूक आलम (48), निवासी सुंदरगाछी मीनापुर थाना, बलिया बेलोन जिला, कटिहार को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि दोनों ने “सोनी फाइनेंस ” नाम की एक फर्जी कंपनी बनाई थी, जिसका विज्ञापन सोशल मीडिया पर भी डाला गया था. इसी के माध्यम से वे लोगों को ठगते थे. उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों में करीब साढ़े छह लाख रुपये की ठगी इन लोगों द्वारा की गई है, जिसका खुलासा पूछताछ में हुआ है. मामले में थाना कांड संख्या 115/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel