24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरक्का से 96 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार, चार पहिया वाहन भी बरामद

96 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार, चार पहिया वाहन भी बरामद

प्रतिनिधि,फरक्का. पश्चिम बंगाल के फरक्का एवं जंगीपुर क्राइम सेल ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 96 किलो 660 ग्राम गांजा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है. पूरे मामले को लेकर फरक्का थाना परिसर में एसडीपीओ शेख शमसुद्दीन तथा फरक्का थाना के आईसी नीलोत्पल मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान मालदा से बहरमपुर की ओर जा रही एक सुजुकी अर्टिगा गाड़ी (WB 38F 9875) को रोक कर चेक किया गया, तो दो बोरे पाये गये, जिन्हें खोलने पर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची, जहां पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये लोग गांजा बहरमपुर की ओर ले जा रहे थे. हिरासत में लिये गये आरोपितों में एक उत्तर 24 परगना, गायघाट चांदपुर निवासी कार्तिक भगत (34) है, जबकि दूसरा नदिया, कथापल्ली निवासी बापी प्रामाणिक (38) है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया और सात दिनों के रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह गांजा कहां से आ रहा था और इसके खरीदार कौन थे. इस सिंडिकेट में जितने भी लोग शामिल रहेंगे, सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel