राजमहल/मंगलहाट. राजमहल प्रखंड क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में पोइला वैशाख पर सार्वजनिक संग्रामपुर के संकटमोचन हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 501 कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. इससे पहले मंदिर ग्रामीण कमेटी की ओर से शामिल हुए मुख्य अतिथि लालमाटी पंचायत के मुखिया बबिता देवी, नंदकिशोर यादव, कन्हाई प्रसाद यादव, मिथिलेश मिश्रा, छोटू कुमार यादव, राधेश्याम यादव, मुकेश यादव, प्रदीप यादव, रोशन शर्मा को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया और कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कन्याएं एवं महिलाओं ने मंगलहाट उत्तरवाहिनी गंगा नदी से जल लाकर मंदिर की परिक्रमा कर पुरोहित रामजीवन झा के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कर हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गयी. ग्रामीण नंदकिशोर यादव ने बताया कि दो दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है