साहिबगंज. डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में डीएमएफटी अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद, नीति आयोग आदि मद के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता एनआरईपी, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, असैनिक शल्य चिकित्सा, भवन प्रमंडल, समेकित जनजातीय विकास अभिकरण एवं नगर परिषद के अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई. डीसी ने अधिकारियों को कार्यों को समय पर पूरा करने निर्देश दिया. वहीं सदर अस्पताल में पेइंग वार्ड निर्माण, प्रखंडस्तरीय पुस्तकालय का कार्य, संध्या महाविद्यालय के समीप महिला शौचालय, मध्य विद्यालय सकरीगली, बरहेट में छह अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण आदि की विस्तृत जानकारी ली गयी. बोरियो प्रखंड के बांझी, बंदरकोला, चांदवासी में स्थित एसटी/एससी आवासीय बालक उच्च विद्यालय में पीवीटीजी छात्रों के लिए मॉड्यूलर किचन सह डाइनिंग हॉल के उन्नयन की समीक्षा की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है