साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र के गांधी मोड़ के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी और नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया और भारी वाहनों की कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, नंबर प्लेट और डिक्की की भी जांच की गयी. जांच के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले, तीन सवारी बैठाकर बाइक चलाने वाले, और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गयी. करीब 50 मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा की जांच हुई, जिनमें से लगभग दो दर्जन चालकों पर कुल ₹36,650 का जुर्माना लगाया गया. डीटीओ मिथिलेश चौधरी ने बताया कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय हैं. पूर्व में सभी वाहन चालकों को दस्तावेज़ अपडेट करने के निर्देश दिए गए थे. उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं का मुख्य कारण लापरवाही है- जैसे कि बिना हेलमेट वाहन चलाना या अधूरे कागजात रखना. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभियान का उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाना है. उन्होंने सभी नागरिकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है