24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाद्यान्न आपूर्ति में विलंब को लेकर डीलरों ने सौंपा ज्ञापन, समय पर वितरण की मांग

खाद्यान्न की कमी से लाभुकों को हो रही परेशानी, समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

साहिबगंज. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से मिला और खाद्यान्न आपूर्ति में हो रही देरी को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गयी कि प्रत्येक माह की 10 तारीख तक डीलरों को खाद्यान्न की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाये, ताकि 30 तारीख तक लाभुकों के बीच समय पर वितरण संभव हो सके. बताया गया कि गोदाम प्रबंधक ललित कुमार के कार्यकाल से ही 4000 क्विंटल खाद्यान्न की कमी के कारण वितरण में लगातार बाधा आ रही है. जुलाई माह का वितरण अब तक नहीं हो पाया है और यह स्थिति अगस्त में भी दोहराए जाने की आशंका है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने खाद्यान्न की कमी से जुड़ी रिपोर्ट खाद्य सचिव को भेज दी है, लेकिन अब तक राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. डीलरों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. शिष्टमंडल में महेंद्र पासवान, भगवान जोशी, अनवर अली, विजय जायसवाल, विनोद सिन्हा सहित सैकड़ों डीलर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel