24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर हर महादेव से गूंजा शिवगादीधाम, 20 हजार भक्तों ने किया जलार्पण

दूर-दूर से पहुंचे शिवभक्त, कतारबद्ध होकर बाबा गाजेश्वरनाथ को किया जलार्पण, मांगी सुख समृद्धि

बरहेट. बोल बम’, ‘हर हर महादेव’, ‘बाबा भोलेनाथ की जय’, ‘बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है’ आदि जयकारों के साथ बरहेट स्थित मिनी बाबाधाम शिवगादी दिनभर गुंजायमान रहा. दूसरी सोमवारी पर 20 हजार भक्तों ने बाबा गाजेश्वरनाथ पर जलार्पण किया. इससे पूर्व ब्रह्म मुहूर्त में अहले सुबह 4 बजे बाबाधाम के कपाट खोल दिये गये थे. जहां कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने गंगा जल से बाबा का अभिषेक करने के बाद बिल्वपत्र, पुष्प, दूध, दही, भांग आदि पीतांबरी शिवलिंग पर अर्पित किया. देर शाम तक डाक बम एवं कांवरियों के जलार्पण का सिलसिला चलता रहा. उधर, मंदिर परिसर में ही चिकित्सा कैंप के अलावे प्रबंध समिति की ओर से स्वच्छ पेयजल, गर्म पानी, शर्बत आदि व्यवस्थाएं की गयी थी. मंदिर में श्रद्धालुओं ने दान कर पुण्य भी कमाया. इधर, मंदिर से लेकर शिवगादी चौक तक प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद थे. मंदिर रूट में वन-वे ट्रैफिक लागू था. मंदिर से लौटने वाले श्रद्धालु बरहेट सनमनी सड़क होकर निकल रहे थे. इस कारण उन्हें जाम से दो-चार नहीं होना पड़ा. ट्रैफिक नियंत्रण में जगह-जगह पर तैनात पुलिस बलों ने बखूबी अपना काम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel