बरहरवा. मालदा टाउन से गोमतीनगर (लखनऊ) के लिये शुरु हुई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन को देखने के लिये लोग काफी उत्साहित दिखे. गोमतीनगर से चलकर मालदा जा रही ट्रेन 8:45 बजे बरहरवा स्टेशन पहुंची. लोगों ने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 22 कोचों वाली अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत होने से यात्री कम समय में लंबी दूरी का सफर कर पायेंगे. यह साप्ताहिक ट्रेन 24 जुलाई से नियमित रूप से सप्ताह में एक दिन प्रत्येक गुरुवार को संध्या 7:25 बजे मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी और रात्रि 8:13 बजे बरहरवा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. फिर दो मिनट रुकने के बाद 8:15 बजे आगे के लिये प्रस्थान करेगी. ट्रेन साहिबगंज,भागलपुर, किऊल, गया, वाराणसी, अयोध्या धाम होते हुये अगले दिन दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. वहीं, पुनः वापसी में ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को संध्या 6:40 बजे गोमतीनगर से प्रस्थान करेगी, जो पुनः उन्हीं रास्तों से होते हुए दोपहर 2:54 बजे बरहरवा पहुंचेगी और 2:56 बजे मालदा के लिये प्रस्थान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है