साहिबगंज. राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ जिला इकाई साहिबगंज की बैठक जिलाध्यक्ष चंदन कुमार रमानी की अध्यक्षता में साहिबगंज कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को हुई. बैठक में जिला सचिव नंदकिशोर दास ने बताया कि 10 अप्रैल को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक में निर्णय लिया गया है कि अपने संगठन के लाइफ टाइम सदस्यों ने दुर्घटना राशि अब 25000 रुपये से बढ़ाकर 40000 रुपये कर दिया गया है. बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि जिला इकाई साहिबगंज कमेटी के अधिक से अधिक अभिकर्ता सदस्य 16 जून एवं 17 जून को अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में होने वाले अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होगे. निर्णय लिया गया कि जिला कमेटी अगले माह मई में अपने जिला का भ्रमण कार्यक्रम सह जागरूकता अभियान चलाएगी और प्रत्येक डाकघरों में राष्ट्रीय अधिवेशन का प्रचार-प्रसार करेगी. पहले से पारित राष्ट्रीय अधिवेशन में जिला कमेटी के खाते से 15000 रुपये खर्च किया जाऐगा. कुछ शर्तों के साथ यह राशि अधिवेशन में शामिल होने वाले अभिकर्ताओं को अधिवेशन से लौटने के बाद प्राप्त होगी. बैठक में जिला अध्यक्ष चंदन कुमार रमानी, जिला सचिव नंद किशोर दास, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार कुशवाहा, राकेश तिवारी, सत्य प्रकाश सिन्हा, नंद कुमार जयसवाल, मुकेश मिश्रा, रवि वर्मा, सुनील कुमार, ईश्वर राम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है