प्रतिनिधि, बरहेट. प्रखंड क्षेत्र के बरहेट उत्तरी पुराने पंचायत भवन में सोमवार को मत्स्य कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें जिला मत्स्य अधिकारी सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिन्हा, जेएसएलपीएस बीपीएम महेश्वर उरांव, हितेंद्र चौबे आदि शामिल हुए. जिला मत्स्य अधिकारी ने कहा कि महिलाएं मत्स्य पालन का प्रशिक्षण लेकर रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं. इसके लिए प्रशिक्षण के माध्यम से सारी जानकारियां मिलेंगी. वहीं, गोष्ठी में नर्सरी की तैयारी, स्पाॅन संचयन की विधि, बतख सह मछली पालन, गिल नेट का वितरण, निजी या सरकारी तालाब में मत्स्य अंगुलिकाओं का आच्छादन, वेस्ट फिश फिशरीज आदि की जानकारियां दी गयी. साथ ही महिलाओं को मत्स्य विभाग से जुड़ने को लेकर प्रेरित किया. मौके पर मत्स्य मित्र सुनील कापरी, बीएपी रवींद्र कुमार, सीसी बिनोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है