प्रतिनिधि, बरहरवा. स्टेशन चौक स्थित गोविन्दजी कॉम्प्लेक्स में रविवार को ब्याहुत महिला मंच बरहरवा द्वारा हरियाली तीज सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. शुभारंभ अध्यक्ष बबीता मोहन, सचिव विजय लक्ष्मी, संरक्षक शिखा भगत एवं कोषाध्यक्ष अंजू भगत ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत टीका व पुष्प वर्षा से हुआ. समिति की महिलाओं ने भजन, कविता, नृत्य व संगीत में भाग लेकर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं. रैंप वॉक और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित हुए, जिनमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. नृत्य में पूजा, पिंकी, संजू, संध्या, नैना, हनी, रीता, माला व मानसी भगत, कविता में विजय लक्ष्मी व बबीता मोहन तथा संगीत में दिव्या, अंजू, शिखा, निर्मला व वर्षा भगत को सम्मानित किया गया. समापन पर सभी महिलाओं को पौधा भेंट कर हरियाली का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में तापसी, रजनी, भारती भगत सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है