पतना. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में शनिवार को पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी की अध्यक्षता में अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, जनमन आवास एवं बाबा साहेब आवास की पंचायतवार समीक्षा को लेकर बैठक हुई. इस दौरान उपस्थित आवास को-ऑर्डिनेटर सहित अन्य कर्मियों को 2021 से 24 तक के अधूरे पीएम आवास कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया. बताया कि 21-24 वित्तीय वर्ष के 138 आवास अभी भी अधूरा है. कई लाभुकों को पूर्ण भुगतान हो जाने के बाद भी कार्य अधूरा है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर 10 दिनों के अंदर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दे. मौके पर आवास को-ऑर्डिनेटर मनीष रंजन गौतम, पंचायत सचिव सुशील मरांडी, अंजली गुप्ता, शशि चंदा, जनसेवक जय शंकर मिश्रा, ताजमूल हक, पंचायत सहायक राहुल शेख, श्रवन कुमार साह, रतन कुमार साह, अकबर अंसारी, नूर इस्लाम अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है