प्रतिनिधि, बरहेट. थाना क्षेत्र अंतर्गत दलदली पुल के समीप स्कॉर्पियो में सवार एक युवक खिड़की से मुंह निकालकर उल्टी कर रहा था. इस बीच एक ऑटो से उसे चोट लग गई और वह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, रांगा थाना क्षेत्र के माधोपाड़ा निवासी लखन पहाड़िया (25) अपने परिवार के साथ मंडरो के शादी घर से वापस अपने घर जा रहा था. इस दौरान युवक को उल्टी लग गई, जिसके बाद गाड़ी रोककर वह खिड़की से मुंह निकालकर उल्टी करने लगा. इसी दौरान बरहरवा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही ऑटो (जेएच 18 पी 1258) ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट ले गए, जहां डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही बरहेट थाना एएसआई बीरेंद्र सोरेन घटनास्थल पर पहुंचे और ऑटो को जब्त कर थाने ले गए. वहीं, घटना के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है