23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में रियल स्टेट कारोबारी रघुनाथ राय की पत्थर से कूच कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Crime News: सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर के रियल स्टेट कारोबारी रघुनाथ राय उर्फ झमालू की ईचागढ़ में हत्या कर दी गयी. पत्थर से कूच कर हत्या की गयी है. मृतक की बोलेरो एनएच-33 के दारुदा के पास से लावारिस हालत में मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. आरआईटी थाना क्षेत्र की पथ संख्या 19 निवासी रघुनाथ राय उर्फ झमालू पिछले करीब सात साल से रियल स्टेट के कारोबार से जुड़े थे.

Crime News: आदित्यपुर (सरायकेला खरसावां)-आदित्यपुर के रियल स्टेट कारोबारी रघुनाथ राय उर्फ झमालू (40 वर्ष) की ईचागढ़ में अपराधियों ने पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. रघुनाथ राय आदित्यपुर आरआईटी निवासी थे. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नागासेरेंग गांव से कुटाम की ओर जाने वाली सड़क किनारे उनकी हत्या की गयी. घटना शनिवार की रात की बतायी जा रही है. रविवार सुबह सड़क किनारे लहूलुहान शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय ने मामले को हत्या करार देते हुए गहन जांच का आश्वासन दिया. मृतक की बोलेरो एनएच-33 के दारुदा नीमडीह के पास लावारिस हालत में बरामद की गयी है.

ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड में ड्रीम 11 से इनकी रातोंरात चमक चुकी है किस्मत, 49 रुपए से बन गए करोड़पति

सात साल से रियल स्टेट का काम कर रहे थे झमालू

आरआईटी थाना क्षेत्र की पथ संख्या 19 निवासी रघुनाथ राय उर्फ झमालू पिछले करीब सात साल से रियल स्टेट के कारोबार से जुड़े थे. अभी हाल में पथ संख्या 17 में एक घर की बिक्री करवायी थी. इसमें कमीशन को लेकर घर के विक्रेता से विवाद हुआ था. इस कारण उनके खिलाफ आदित्यपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. झमालू के दो पुत्र और एक पुत्री हैं. बड़ा बेटा विवाहित है और औद्योगिक क्षेत्र की किसी कंपनी में काम करता है, जबकि छोटा बेटा मारपीट और अर्म्स एक्ट के मामले में जेल में है. उसे एक बेटी भी है.

ये भी पढ़ें: Cyber Crime: पीएम किसान सम्मान निधि का लिंक भेजकर करते थे ठगी, देवघर से 7 साइबर ठग अरेस्ट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel