ठेठईटांगर. डीएवी पब्लिक स्कूल में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाने व बढ़ावा देने के लिए विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाता है. शनिवार को चार हाउस बनाकर जूनियर व सीनियर वर्ग के बीच आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जूनियर वर्ग में बिरजानंद हाउस से प्रथम स्थान आरोही कुमारी, द्वितीय स्थान दयानंद हाउस से अनुष्का जैन व तृतीय स्थान पर श्रद्धानंद हाउस से अनन्या तिर्की, हंस हाउस से भूमि कुमारी को मिला. सीनियर वर्ग में दयानंद हाउस की सौम्या झा को प्रथम, श्रद्धानंद हाउस की सुरभि कुमारी को द्वितीय व हंसराज हाउस की प्रियांशु बाड़ा को तृतीय स्थान मिला. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है