सिमडेगा. झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 30 अगस्त को आयोजित होनेवाले विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को पीडीजे के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक हुई. अध्यक्षता प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा ने की. बैठक में विशेष लोक अदालत को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में पीडीजे ने कहा कि विशेष लोक अदालत 30 अगस्त को आयोजित की जायेगी, जिसमें अधिकतम वादों का आपसी समझौते के आधार पर निबटारा किया जायेगा. कहा कि विशेष लोक अदालत का उद्देश्य लंबित वादों का शीघ्र और सौहार्दपूर्ण समाधान सुनिश्चित करना है. इससे आम जनता को सस्ता, सरल और त्वरित न्याय मिल सकेगा. पीडीजे ने प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम को निर्देश दिया कि इस विशेष लोक अदालत में लंबित चेक बाउंस संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना, जमीन, राजस्व और वैवाहिक मामलों में दोनों पक्षों को नोटिस जारी करें, ताकि अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन किया जा सके. पीडीजे ने कहा कि दोनों पक्षों को समझौते के लिए प्रेरित किया जाये. बैठक में एडीजे नरंजन सिंह, सीजेएम निताशा बारला, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, डीसीएलआर अरुणा कुमारी, अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, सचिव प्रदुम्न सिंह, शमीम अख्तर, सगीर अहमद, बसंत कुमार, संजय महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है