27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजसू जिलाध्यक्ष ने जर्जर सड़क का लिया जायजा

आजसू जिलाध्यक्ष ने जर्जर सड़क का लिया जायजा

सिमडेगा. आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष धूपेंद्र पांडेय ने सलडेगा मोदीटोली होते हुए बंगरू का भ्रमण किया. सलडेगा से बंगरू जाने वाली सड़क की जर्जर स्थिति का जायजा लिया तथा सड़क की बदहाली देख नाराजगी जतायी. यह सड़क नगर परिषद से सटा हुआ है और समाहरणालय के ठीक पीछे है. कई वर्षों से इस पर बड़े-बड़े बोल्डर व गड्ढे बने हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़क पर दुर्घटनाएं भी हो रही हैं. एंबुलेंस को भी पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस सड़क की कोई सुध लेने वाला नहीं है. कहा कि आजसू पार्टी जिला प्रशासन से मांग करती है कि यथाशीघ्र इस सड़क को दुरुस्त करायी जाये, अन्यथा जिला प्रशासन के विरोध में आंदोलन किया जायेगा. मौके पर जिला सचिव विकास बड़ाइक, जिला उपाध्यक्ष अनिल मेहर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

अग्निशमन विभाग ने बच्चों को दिया प्रशिक्षण

बानो. कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र के लचरागढ़ स्थित मोंटफोर्ट विद्यालय में बुधवार को अग्निशमन विभाग ने आग लगने पर उससे बचने का प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर मॉक ड्रिल भी किया गया. अग्निशमन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आगजनी जैसी आपात स्थिति में किये जाने वाले उपायों की जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को बताया कि आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय सूझबूझ से काम लें. उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर के सही उपयोग का प्रशिक्षण दिया और आग बुझाने के व्यावहारिक तरीके सिखाये. मौके पर प्रधान अग्निशमन चालक पप्पू कुमार राय, महबूब अंसारी, कुलदीप कूजुर, स्वास्तिक डांग, फेलिक्स बिलुंग, संदीप कुजूर, पवन कुमार सिंह, आलोका बेक, एडमन डांग, मनोज बड़ाइक, सिस्टर सिंधु, सिस्टर अर्पणा, सोनू सिंह, जुलियानी, स्मृति केरकेट्टा, रोस सोरेंग, मरियानुस मड़की, कलारा टोप्पो, जीवन बागे, अस्मिता केरकेट्टा, सीमा डुंगडुंग, रंजीता कुल्लू, विनीता बुढ़, मिस माला, उषा नाग, फ्रांसिस रिचर्ड, आभा टोप्पो, दिव्या, आकांक्षा, मंजू, आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel