24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलडेगा देवीगुड़ी मंदिर में अखंड हरिकीर्तन शुरू

सलडेगा देवीगुड़ी मंदिर में अखंड हरिकीर्तन शुरू

सिमडेगा. सलडेगा देवी गुड़ी मंदिर स्थित मौसीबाड़ी से जगरनाथ मंदिर जोगबाहार तक घुरती रथ यात्रा पांच जुलाई को निकाली जायेगी. चैती दुर्गा पूजा समिति सलडेगा द्वारा प्रथम वर्ष देवी गुड़ी मंदिर परिसर में मौसीबाड़ी बनायी गयी है, जहां शुक्रवार को सुबह आठ बजे से 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू किया गया. अखंड हरिकीर्तन में जोकबहार, सिकरियाटांड़, जपकाकोना, सिरिंगबेड़ा, फुलवाटांगर, टभाडीह, तामड़ा समेत अन्य जगहों के कीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं. पांच जुलाई को सुबह आठ बजे अखंड हरि कीर्तन की समाप्ति होगी. इसके बाद 12 बजे जगरनाथ महाप्रभु के भोग लगने के बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. अपराह्न एक बजे जगरनाथ स्वामी, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा माता के विग्रहों को रथ में स्थापित किया जायेगा. साथ ही जोगबाहर जगरनाथ मंदिर के लिए रथ यात्रा निकाली जायेगी.

मौसीबाड़ी में भंडारा का आयोजन

कोलेबिरा. कोलेबिरा मौसीबाड़ी परिसर में शुक्रवार को भंडारा लगाया गया. इसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर महाप्रसाद ग्रहण किया. यहां पर घुरती रथ यात्रा पांच जुलाई को निकाली जायेगी. शुक्रवार को मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथ स्वामी, बलभद्र व सुभद्रा के विग्रहों को पुरोहितों द्वारा पूजा की गयी. भगवान के विग्रहों पर महाप्रसाद चढ़ाया गया. मौसीबाड़ी में प्रतिवर्ष घुरती रथ यात्रा के एक दिन पूर्व भंडारे का आयोजन होता है. मौके पर पुरोहित चिंतामणि पति, मनोज पति, अमरनाथ सिंह, जनेश्वर बिल्हौर, जीतन साहू, मोंटी कुमार, रविंद्र कुमार, योगेश सोनी, अजय कुमार, कृष्ण दास, संदीप कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, नवीन पांडा, धर्मेंद्र पांडा, भोला प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel