बानो. प्रखंड को नशामुक्त प्रखंड बनाने को लेकर थाना प्रभारी सोनू कुमार के निर्देश पर एएसआइ अशोक कुमार राम के नेतृत्व में ग्राम जलडेगा में नशामुक्ति आभियान चलाया गया. इस दौरान नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान ग्रामीण हाथों में पोस्टर लिए हड़िया दारु बेचना बंद करो, जन जन का नारा है नशा मुक्ति अभियान, बच्चों को स्कूल भेजो, लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना बंद करो आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर एएसआइ अशोक कुमार राम ने ग्रामीणों व बच्चों को नशे की विकृतियों के बारे में बताया. कहा कि नशापान सेहत के लिए काफी हानिकारक है. नशापान से दूर रहें और जीवन से नाता जोड़ें. नशापान से आये दिन लड़ाई झगड़े व अशांति की स्थिति उत्पन्न होती है. गुटखा तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी होती है. उन्होंने नशीली दवा और उनके प्रयोग से होने वाली हानि के बारे में भी विस्तार से बताया.
पूर्व प्रमुख का निधन पर जताया शोक
बानो. प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख 57 वर्षीय सेवानी बरजो निधन हो गया. उनके निधन पर प्रखंड कार्यालय में शोकसभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने कहा ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिवार वालों को दुख सहने की शक्ति दे. मौके पर प्रमुख सुधीर डांग, पंचायत राज पदाधिकारी अरमान सोरेंग, रंजीत महतो, अरविंद कुमार, संजय डांग, राहुल कुमार, लालदेव सिंह, जीतवाहन मांझी, देवीलाल ओहदार, मुखिया सोमवारी कैथवार, सीता कुमारी, कृपा हेमरोम, सोमा पाहन, आलोक बारला, लोरेंस बागे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है