सिमडेगा. झारखंड सरकार, आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशन में जिला प्रशासन ने आम जनता से वज्रपात से बचाव व जनहानि को न्यूनतम करने के लिए सचेत ऐप व दामिनी मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की अपील की है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नयी दिल्ली द्वारा विकसित सचेत ऐप एकीकृत चेतावनी प्रणाली है. इसके माध्यम से आइएमडी द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान, येलो, ऑरेंज एवं रेड अलर्ट संबंधी सूचना मोबाइल नोटिफिकेशन एवं एसएमएस द्वारा प्राप्त की जा सकती है. इस तरह पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित दामिनी ऐप द्वारा 20 से 40 किमी के दायरे में बिजली गिरने की संभावना की पूर्व चेतावनी देकर लोगों को सतर्क किया जाता है. आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध इन दोनों ऐप को अधिक से अधिक लोग डाउनलोड करें, ताकि समय पर अलर्ट प्राप्त कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें. प्रशासन ने जन जागरूकता अभियान चलाने व सूचना को जन-जन तक पहुंचाने पर भी बल दिया है.
डीसी को समस्याओं से कराया अवगत
सिमडेगा. सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया का एक प्रतिनिधिमंडल सदर मो गयास के नेतृत्व में शनिवार को डीसी कंचन सिंह से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं के बारे जानकारी देते हुए इस पर ध्यान देने की मांग की. इस संदर्भ में डीसी को ज्ञापन भी सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में सेक्रेटरी मोजाहिद अंसारी, नायब सेक्रेटरी इफ्तेखार लल्लू, इफ्तेखार बबलू, परवेज लड्डन आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है