झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक फोटो फाइल: 3 एसआइएम:13-बैठक में उपस्थित कर्मचारी सिमडेगा. जिला कृषि कार्यालय परिसर में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक पुष्पा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न मांगों से संबंधित विषय पर विचार विमर्श किया गया. महासंघ के जिला सचिव सुशील कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्यसरकार केन्द्रीय कर्मियों के भांति राज्यकर्मियों को केन्द्रीय वेतनमान, केन्द्रीय सुविधा लागू करे. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की तरह राज्यकर्मियो की भी सेवानिवृत्त 65 वर्ष में किया जाये. चतुर्थवर्गीय कर्मियों की वर्ग तीन में प्रोन्नति दी जाये. सभी विभाग में कार्यरत अनुबंध कमियों,स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया, दैनिक वेतनभोगी, सफाई कर्मचारियों की सेवा स्थायी हो तथा सरकारी वेतनमान लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाल कल्याण विभाग तथा खेल विभाग में कार्यरत अनुबंध कर्मियों का विगत एक वर्ष का मानदेय नहीं मिला है. जिसका शीघ्र भुगतान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सभी विभाग अनुबंध एवं अनुकम्पा पर नियुक्त कर्मियों से चल रहा है.किंतु उनकी समस्याओं पर राज्यसरकार एवं पदाधिकारी संवेदनहीन हैं. जिला सचिव ने कहा कि कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी के आधार पर वेतन का भुगतान उपायुक्त महोदया करें. बायोमेट्रिक उपस्थिति का कोई औचित्य नहीं रह गया है. बैठक को विजय उरांव, जीतबा नायक, उत्तम प्रसाद, राजमनी कुमारी, दीपक कुमार साहू, कृष्णा सिंह, विनोद टेटे, मनीषा जतरमा, सुनील कुमार, सीमा कुमारी,अर्चना सुमंति कुमारी, सन्नी कुमार आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है