24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी : विधायक

शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी : विधायक

सिमडेगा. कोलेबिरा प्रखंड के अघरमा मवि में आयोजित बालक-बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. मुख्य अतिथि विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया. प्रतियोगिता में लचरागढ़, बरवाडीह, गांगुटोली, तुरबुंगा, अघरमा, कोनबीर, रायकेरा, रामपुर, केमताटोली की टीमें भाग ले रही हैं. विधायक ने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है. खेल के माध्यम से आप अपना भविष्य बना सकते हैं. खेल हमें अनुशासन, धैर्य, साहस व नेतृत्व सिखाता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार खेल को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है और खेल के विकास के लिए कई योजनाएं ला रही हैं. कार्यक्रम में पल्ली पुरोहित फादर एरिक गुड़िया, जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकडा, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव जमीर अहमद, जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष जमीर हसन, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राकेश कोनगाडी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमृत डुंगडुंग, फादर अजित सोरेंग, सिस्टर सुषमा मिंज, शिक्षक राहुल केरकेट्टा, शिक्षिका मंजुला केरकेट्टा, पंचायत अध्यक्ष सुमन गुड़िया, विल्सन केरकेट्टा आदि उपस्थित थे.

उदघाटन मैच में भालूटोली की टीम विजयी

सिमडेगा. केरसई स्थित स्कूल मैदान में खेल समिति के तत्वावधान में बिरसा मुंडा हॉकी प्रतियोगिता शुरू हुई. उदघाटन मैच भालूटोली बनाम टैंसेर के बीच खेला गया. तय समय तक दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबरी पर रही. पेनाल्टी शूटआउट में भालूटोली की टीम 5-4 से विजयी रही. खेल समिति के अध्यक्ष भोलू अंसारी ने बताया कि टूर्नामेंट में नामांकन अभी जारी है. इच्छुक टीमें 1500 रुपये देकर नामांकन करा सकती है. प्रतियोगिता फाइनल मैच 15 अगस्त को खेला जायेगा. प्रथम पुरस्कार एक बड़ा खस्सी व ट्रॉफी एवं द्वितीय पुरस्कार में एक खस्सी व ट्रॉफी दी जायेगू. टूर्नामेंट का उद्घाटन बाघडेगा मुखिया राहुल तिग्गा ने किया. मौके पर भाजपा नेता रवि गुप्ता, आयोजन समिति के संयोजक अमित कुमार, उपाध्यक्ष महावीर कुमार, कोषाध्यक्ष इमरान अंसारी, सचिव गोलू कुमार, जॉनजीत डुंगडुंग, यमन खेस, नवीन खेस, लक्ष्मी महतो, अमित कुमार, संगीत बाड़ा, पवन सिंह, अभिषेक एक्का आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel