22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एयूएफसी सिमडेगा ने रांची की टीम को 2-1 से हराया

एयूएफसी सिमडेगा ने रांची की टीम को 2-1 से हराया

सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में चल रहे वीर शहीद थॉमस सोरेंग फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन यारो की यारी रांची बनाम एयूएफसी सिमडेगा के बीच मैच खेला गया. आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार बाखला व विशिष्ट अतिथि के रूप में संदीप नायक एवं जोनसन बेक उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया. समिति के उपाध्यक्ष शम्मीउल्लाह, महामंत्री शमसूल अंसारी, सह संरक्षक मतियस कुल्लू, उपसचिव विकास साहू, खेल प्रभारी प्रताप बड़ा, शिला देवी, अजीत नवरंगी, कुलदीप किंडो की अगुवाई में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टॉस कर खेल की शुरुआत की. मैच में एयूएफसी सिमडेगा ने यारो की यारी रांची की टीम को 2-1 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. रेफरी की भूमिका टाटा राजकुमार पाणिग्रही, राउरकेला के सूचित टोप्पो और राकेश किस्कू ने निभायी. संचालन श्यामसुंदर मिश्रा ने किया. आज के खेल को सफल बनाने में आयोजक राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, उपाध्यक्ष अजीत नवरंगी, सुभास महतो आदि ने अहम भूमिका निभायी.

मृतक की पत्नी को यूनियन ने की आर्थिक मदद

सिमडेगा. मोटर वर्कर यूनियन के सदस्यों ने सड़क दुर्घटना में मृत यात्री बस के सह चालक रोशन मिंज के परिजनों को आर्थिक मदद की. यूनियन के अध्यक्ष दिलीप तिर्की, राजेंद्र सिंह, मो रुफी, सुरजीत सिंह, विजय प्रसाद, मुश्ताक और बॉबी बुधवार को मृतक रोशन मिंज के घर पहुंचे. यूनियन के लोगों ने रोशन की मौत पर संवेदना व्यक्त की. इसके बाद मृतक की पत्नी रेजीना मिंज को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की. मौके पर दिलीप तिर्की ने कहा कि हर तरह के मदद के लिए यूनियन हमेशा तैयार रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel