बानो. प्रखंड के कर्राडमाइर गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक अन्य घायल हो गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कर्राडमाइर गांव निवासी अल्फोस होबो और उनकी बहू कुमुदिनी डुंगडुंग के घर का पंखा खराब हो गया था. पंखा बनाने के क्रम में दोनों बिजली की चपेट में आ गये. इसकी सूचना मिलते दिलीप कंडुलना उनको बचाने गया. बचाने के क्रम में दिलीप कंडुलना भी बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया. घटना की जानकारी सांसद प्रतिनिधि अजीत कंडुलना, जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, कांग्रेस महासचिव अभिषेक बागे और मंडल अध्यक्ष शमशेर अंसारी, सहदेव कोटवार को दी गयी. सूचना मिलते तत्काल 108 एंबुलेंस से तीनों को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
अपराधियों की गोलीबारी में शराब दुकानदार घायल
जलडेगा. बांसजोर सरना चौक से आगे डोंगापानी पथ पर स्थित शराब दुकान में शनिवार की रात आठ बजे के करीब अपराधियों ने गोलीबारी की, जिसमें शराब दुकान में काम करने वाला एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को पुलिस ने बिरमित्रापुर अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर अपराधी शराब दुकान पहुंचे. हथियार दिखाते हुए शराब मांगने के साथ रुपये की मांग की. शराब व रुपये नहीं देने पर अपराधियों ने गोली चला दी. शराब दुकानदार गोलीबारी से बचने के लिए शराब बोतलों को अपराधियों पर फेंक कर अपना बचाव किया. गोलीबारी की घटना में शराब दुकानदार के हाथ में गोली लगी. जिससे वह घायल हो गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायल शराब दुकानदार को अस्पताल पहुंचायी. घटना के बाद अपराधी डोंगापानी रास्ते से फरार हो गये. पुलिस संभावित ठिकनों पर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है