सिमडेगा. डाक बंगला परिसर में सिमडेगा जिला वालीबॉल एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में झारखंड राज्य वालीबॉल एसोसिएशन के डॉ निशि कांत पाठक उपस्थित थे. बैठक में सिमडेगा जिला वालीबॉल एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से संजय कुमार को अध्यक्ष, अजय अखौरी को कार्यकारी अध्यक्ष, सुहैब शाहिद, रविकांत साहू, नरेंद्र अग्रवाल, सुहैल अख्तर, अजय गुप्ता, हरि भूषण सिंह एवं निखिल श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष, प्रेम प्रकाश गिरि को महासचिव, नरेश शर्मा को आयोजन सचिव, इफ्तिखार आलम, मनजीत लाल और नितिन श्रीवास्तव को संयुक्त सचिव तथा कमल किशोर श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष बनाया गया. बैठक में तीन अगस्त को रांची में आयोजित बैठक में एसोसिएशन की संबद्धता के लिए जिला से एक प्रतिनिधि को भेजने का निर्णय लिया गया.
प्रखंडों में हर मंगलवार को लग रहा जनता दरबार
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. जनता दरबार में सुनवाई संबंधित बीडीओ व सीओ करते हैं. इस पहल का मुख्य उद्देश्य जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड में ही सुविधा प्रदान करना है. उपायुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह अपनी समस्याओं को लेकर सीधे अपने नजदीकी प्रखंड कार्यालय में जाकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है