24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्तनपान शिशु के जीवन का आधार : मुखिया

स्तनपान सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के मेरोमडेगा में छोटानागपुर कल्याण निकेतन की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूक करना था. साथ ही बाल पोषण को लेकर व्यवहार में परिवर्तन लाना था, ताकि शिशुओं और माताओं दोनों के स्वास्थ्य की स्थिति को बेहतर किया जा सके. कार्यक्रम का उद्घाटन मरोमडेगा पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी ने किया. मुखिया ने कहा स्तनपान केवल एक जैविक प्रक्रिया नहीं, बल्कि शिशु के जीवन का आधार है. यह बच्चे को बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है व मां-बच्चे के बीच अटूट संबंध बनाता है. पंचायत कोऑर्डिनेटर शांति देवी व संस्था की सचिव प्रियंका सिन्हा ने स्तनपान की वैज्ञानिक जानकारी के साथ शुरुआती छह महीने तक केवल मां का दूध देने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों के लिए प्रतिदिन 1500 कैलोरी की पोषणीय आवश्यकता को पूरा करने हेतु संतुलित आहार प्रदान किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं और संस्था की स्वयं सेविका सीता देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

ब्राह्मण सभा ने लगाया भंडारा

सिमडेगा. सावन माह के अवसर पर ब्राह्मण सभा सिमडेगा ने शनिवार को सरना मंदिर सलडेगा में भंडारा लगाया. इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर रुद्राभिषेक, यज्ञ एवं पूजन अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया. सभी पूजन अनुष्ठान आचार्य विधाबंधु शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया. यजमान के रूप में कालूराम शर्मा सपत्नी ने पूजन अनुष्ठान भाग लिया. भंडारा कार्यक्रम में ब्राह्मण सभा के सदस्यों और समाज के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा. ओमप्रकाश शर्मा, लीलू शर्मा, श्यामलाल शर्मा, अशोक शर्मा, गोपाल शर्मा, संजय शर्मा बल्लू, सुरेश शर्मा, संजय शर्मा, राजेश शर्मा, मुन्ना और अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel