23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन निकाली गयी कलश यात्रा

धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन निकाली गयी कलश यात्रा

बानो. प्रखंड के बेरनीबेड़ा डोंगाघाट में बजरंग बली मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया. पहले दिन कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू की गयी. कलश यात्रा में 501 महिलाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु कोयल नदी पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया. इसके बाद कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंची, जहां कलश की स्थापना की गयी. इसके बाद अखंड हरिकीर्तन शुरू किया गया. मुख्य यजमान रामनाथ सिंह सह धर्मपत्नी अकेली देवी, पुरोहित एम मिश्रा द्वारा संपन्न हुआ. कार्यक्रम का समापन शनिवार को पूर्णाहुति व नगर भ्रमण व भंडारा के साथ समापन किया गया. कार्यक्रम में लेवा, कोटानगर, झरियाटोली, बेरनीबेड़ा की कीर्तन मंडली ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महिपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, बागेश्वर प्रधान, मुकुंद सिंह, लक्ष्मण प्रधान, राधा सिंह, दुखन सिंह, विमला देवी, चांदमुनी देवी, दीलावती देवी की अहम भूमिका रही.

श्रीमद्भागवत कथा आज से

जलडेगा. प्रखंड के पतिअंबा साहू बस्ती में 26 अप्रैल से तीन दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है. भागवत कथा का संचालन महाराज श्री दिनेशानंद मृदुल द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम से पूर्व शनिवार को कलश यात्रा सुबह छह बजे निकाली जायेगी. कथा का आयोजन 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम सात बजे से होगा. यह जानकारी देते हुए आलोक कुमार साहू ने बताया कि इस दौरान हवन, पूजन के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel