कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नाबालिग के परिजनों के द्वारा कोलेबिरा थाना में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार नाबालिग अपने सहेली के साथ मेहमान गयी थी. जहां युवक में नाबालिग को अपने कब्जे में लेकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही घटना के बारे में किसी को जानकारी नहीं देने की धमकी दी थी. इधर अपने साथ घटी घटना की जानकारी नाबालिग ने अपने परिजन को दी. परिजनों के द्वारा 27 जुलाई को थाना में आवेदन देखकर आरोपी युवक पर कार्रवाई करने की मांग की. युवती के परिजन के द्वारा दिए गये आवेदन पर थाना में आरोपी युवक के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है.
लगातार हो रही बारिश से दो घर गिरे
कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड के डोमटोली पंचायत के बरवाडीह ग्राम निवासी फिरु सिंह एवं विलियम होरो का घर अत्यधिक बारिश के कारण गिर गया. बता दें कि कोलेबिरा में पिछले 72 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश होने के चलते बरवाडीह निवासी दोनों ग्रामीण का घर गिर गया. घर गिरने की सूचना मिलने पर पंचायत समिति सदस्य ज्योति कश्यप प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और इसकी जानकारी प्रखंड प्रशासन को देने की बात कही. इधर दोनों प्रभावित ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से घर मरम्मत कराने के लिए उचित सहायता राशि की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है