बानो. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड कर्मियों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने की. इसमें मुख्य रूप से बीपीओ, जेइ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जनसेवक, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और प्रखंड के कर्मियों ने भाग लिया. बैठक में प्रखंड की सभी पंचायतों में चल रही मनरेगा योजना व पीएम आवास व अबुआ आवास योजना की समीक्षा की गयी. प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सर्वे, मनरेगा में कूप निर्माण कार्य में प्रगति लाने, बागवानी योजना में इंटरक्रोपिंग, साफ-सफाई व नयी बागवानी योजना का चयन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीडीओ ने पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को मनरेगा योजना संचालित योजना में तेजी लाने, मानव दिवस सृजन में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया. उन्होंने लंबित योजनाओं को पूरा कर अभिलेख बंद करने का निर्देश दिया गया.
स्वतंत्रता दिवस मनाने का लिया गया निर्णय
सिमडेगा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति से संगठन द्वारा प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन, आय-व्यय का संपूर्ण ब्योरा व 15 अगस्त की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक से शिक्षकों का लंबित प्रोन्नति अविलंब देने मांग की गयी, अन्यथा शिक्षक मजबूर होकर पांच अगस्त को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे. बैठक में स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर नौशाद परवेज, अजीत तिर्की, सुशील बेक, फुलेंदर साहू, श्रवण बड़ाइक, बसंत सिंह, विष्णु देव प्रसाद, सुबोध कुमार, अमर सिंह, आमोद रंजन, अरविंद बा , रामचंद्र नायक, आमोद रंजन, सिल्वेस्टर किड़ो, सुशील बेक, हरीश मांझी, जितेंद्र प्रसाद, अजीत आईंद, संजय चौरसिया, संजय वर्मा, सतीश कुमार, फेलिक्स पॉल, धीरज कुजूर, संजय कुमार, संदीप सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है