सिमडेगा. उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ के साथ चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का समापन हो गया. शहरी क्षेत्र के केलाघाघ डैम छठ घाट व छठ तालाब में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर की स्तुति की. इसके बाद पुरोहितों के मंत्रोच्चारण के साथ उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ दिया गया. हवन व पूजन के बाद आरती की गयी. केलाघाट डैम परिसर स्थित भगवान सूर्य देव के मंदिर में भी व्रतियों व श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए छठ घाटों में पुलिस बल तैनात किये गये थे. बानो. लचरागढ़ में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन शुक्रवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ के साथ हुआ. लचरागढ़ जलडेगा मोड़ स्थित ब्राह्मण तालाब में काफी संख्या में व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जहां व्रतियों ने भगवान सूर्य से अपने परिवार व क्षेत्र की सुख-समृद्धि और संतान की मनोकामना की. पंडित पुरोहित ने विधि पूर्वक सूर्य देव को जल, दूध व फल अर्पित कराया. घाटो पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे.
कोलेबिरा में रामनवमी की तैयारी जोरों पर
कोलेबिरा. कोलेबिरा में रामनवमी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. रामनवमी को लेकर महावीरी झंडों की बिक्री हो रही है. सभी दुकानों में महावीर झंडे बेचे जा रहे हैं. कोलेबिरा के रण बहादुर सिंह चौक परिसर स्थित बजरंगबली मंदिर व धोबी मोहल्ला स्थित बजरंगबली मंदिर को बजरंगबली के भक्तों द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया है. इसके अलावा कोलेबिरा के सभी प्रमुख मार्गों के दोनों ओर महावीर झंडे लगाये गये हैं. दुकानदारों ने बताया कि 50 रुपये से लेकर 1000 तक की महावीर झंडे बाजार में उपलब्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है