सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुकानदारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. पीडीएस दुकानदारों को नौ माह से कमीशन की राशि नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की गयी. जिसके विरोध में एक अगस्त को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया. धरना कार्यक्रम में सभी प्रखंड के डिलर एवं एसएचजी ग्रुप भाग लेने का आग्रह किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने कहा कि कमीशन की राशि नहीं मिलने के कारण डीलरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डीलर भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. सरकार को अतिशीघ्र राशि का भुगतान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना कल में वितरित खाद्यान्न का बकाया राशि भी अब तक नहीं मिला है. वहीं दिसंबर 2024 से अगस्त 2025 का बकाया का भुगतान भी नहीं हुआ है. उन्होंने एक मुश्त राशि भुगतान की व्यवस्था करने की मांग की. साथ ही टू जी नेटवर्क के स्थान पर फोर जी नेटवर्क दिये जाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि ग्रीन कार्ड का वितरण 18 माह से करते आ रहे हैं.किंतु इसका भी भुगतान अब तक नहीं किया जा रहा है. सरकार मुफ्त में राशन वितरण कराना चाहती है. सरकार की रवैये से सभी पीडीएस दुकानदार परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन के रिपेयरिंग का नाम पर शोषण जारी है. इस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने पेपर लेस सिस्टम को लागू करने की बात कही. कहा कि राज्य सरकार के संकल्प के के बावजूद नॉमिनी को लाइसेंस हस्तांतरित नहीं किया जा रहा है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभा के समापन के बाद मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव मुकेश पांडा ने दिया. बैठक में जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद, जिला सचिव मुकेश कुमार पांडा, जिला कोषाध्यक्ष मुर्तजा हुसैन, संरक्षक मुक्तिनाथ पाठक, श्यामलाल प्रसाद, गंगा जायसवाल, महावीर गुप्ता, फुलेश्वर प्रधान, राजू साहू, ईश्वर प्रसाद, विरसमनी देवी, नथानियेल मुंडू, श्याम लाल बडाईक, मनोज प्रसाद, रामदयाल प्रसाद, रजनीकांत प्रसाद, भोला साहू के अलावा अलावा अन्य दुकानदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है