कोलेबिरा. कोलेबिरा के ग्रामीणों ने उपायुक्त कंचन सिंह को बिजली की समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीण विनोद कुमार ने उपायुक्त से कहा कि कोलेबिरा में बिजली के ट्रांसफाॅर्मर जलने से कोलेबिरा का आधा हिस्सा पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में हैं. स्थानीय ग्रामीणों को इस बरसात के मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने उपायुक्त से जल्द से जल्द ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराने का आग्रह किया. ग्रामीणों की शिकायत पर उपायुक्त ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से संपर्क किया और जले ट्रांसफाॅर्मर के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जल्द से जल्द नया ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
मौसीबाड़ी परिसर में भंडारा आज
कोलेबिरा. रथ मेला को लेकर कोलेबिरा मौसीबाड़ी परिसर में तीन जुलाई को भंडारा का आयोजन किया गया है. यह जानकारी देते हुए पुरोहित चिंतामणि पति व भगवान जगन्नाथ स्वामी समिति के संरक्षक जीतन साहू ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रथ यात्रा के शुभ अवसर पर मौसीबाड़ी परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया है. उन्होंने भंडारा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है.थाना दिवस का आयोजन
कोलेबिरा. थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया. इसमें भूमि समस्या से संबंधित दो आवेदन ग्रामीणों द्वारा जमा किये. उनकी समस्या का समाधान अगले थाना दिवस में दोनों पक्षों को बुला कर करने का निर्णय लिया गया. मौके पर अंचलाधिकारी अनूप कच्छप, थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह, प्रभारी अंचल निरीक्षक संजीवन बड़ाइक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है