सिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, वर्क कंपलीशन, जीएसटी रॉयल्टी एंड डीएमएफटी, बिरसा हरित ग्राम योजना, आंगनबाड़ी निर्माण केंद्र, वीर शहीद फोटो हो खेल विकास, सोशल ऑडिट, आधार बेस पेमेंट सिस्टम, नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम, एरिया ऑफिसर एप, जियो मनरेगा, पशुधन विकास योजना के तहत गाय शेड निर्माण, मिट्टी मोरम रोड, लेबर बजट वर्क प्लान, वार्षिक एक्शन प्लान आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने लंबित सभी डाटा की इंट्री दो दिन के अंदर करने का निर्देश दिया. अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना में समय से ई-मस्टर रोल निकालने का निर्देश दिया. जीएसटी रॉयल्टी व डीएमएफटी में शत प्रतिशत वेंडर रॉयल्टी राशि जमा कराने की बात कही. बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के तहत लंबित खुदाई कार्यों को शुरू करने की बात कही. खुदाई कार्य पूरा हो गया है, उसे पत्थर की पटाई करते हुए योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत गाय से आच्छादित लाभुक को यथाशीघ्र गाय शेड की स्वीकृति देने की बात कही. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 की सर्वे कार्य की समीक्षा की. बताया गया कि सभी प्रखंड में सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है. उन्होंने अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. उपायुक्त लेबर बजट वर्क प्लान 2025-26 तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, निदेशक डीआरडीए सह एलआरडीसी अरुणा कुमारी, परियोजना पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ, जेइ, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर व ग्रामीण विकास विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है