कोलेबिरा. सिमडेगा से रांची जा रही मून लाइट यात्री बस कोलेबिरा घाटी में एक मालवाहक ट्रक से टकरा गयी. घटना में खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गये. बताया गया कि सिमडेगा से सुबह 10.45 बजे यात्रियों को लेकर मूनलाइट बस रांची की तरफ रवाना हुई थी. जैसे ही कोलेबिरा-सिमडेगा सीमांत के समीप बस पहुंची विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गयी. जैसे ही दोनों वाहन में आमने-सामने भिड़ंत हुई इसी दौरान एक दूसरे ट्रेलर ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जोरदार ठोकर मार दी. जिसके कारण बस के दरवाजे में खड़े बस का खलासी रोशन मिंज की मौत हो गयी. बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे के हिस्से का बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि बस का चालक अनूप केशरी केबिन में ही फंस गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. घटना में चालक अनूप सहित बस का कंडक्टर सुरजीत सिंह और यात्री क्रिस्टीना बा, इसीका डुंगडुंग, कॉर्नेलियस डुंगडुंग, फिलोमीना केरकेट्टा, लीलू नायक सहित अन्य घायल हो गये. सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया. जहां सभी घायलों का इलाज किया गया. इधर बस यात्रियों ने बताया कि बस चालक के द्वारा ओवरटेक करने के क्रम में यह घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते हैं सिमडेगा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतक खलासी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना के बाद एनएच 143 पर दोनों तरफ जाम लग गयी. जिससे सिमडेगा रांची मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया तब जाकर आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ.बॉक्स
विधायक ने मृतक को दी श्रद्धांजलि
सिमडेगा: कोलेबिरा घाटी के पास बस व ट्रक के बीच हुई टक्कर में यात्री बस के खलासी रोशन मिंज की हुई मौत की सूचना मिलते ही सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा सिमडेगा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों का हालचाल लिया और मौजूद चिकित्सकों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने घायलों और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया. इसके बाद विधायक भूषण बाड़ा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने मृत खलासी रोशन मिंज के पार्थिव शरीर पर कफन ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. विधायक ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर संभव मदद व सहयोग का भरोसा दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि सलमान ख़ान, संजय तिर्की, सज्जाद अंसारी, साबिर ख़ान आदि उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है