सिमडेगा. बांसजोर प्रखंड कार्यालय के सभागार में छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था ने विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों पर चर्चा की गयी. संस्था के निदेशक प्रियंका सिन्हा ने बताया कि बाल दुर्व्यापार यानी बच्चों की ट्रैफिकिंग से निबटने के लिए सभी एजेंसियों व विभागों को साथ मिल कर काम करने की जरूरत है, ताकि ट्रैफिकिंग गिरोहों में कानून का भय पैदा हो सके. छोटानागपुर कल्याण निकेतन देश में बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के क्षेत्र में देश के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी संगठन है. सिमडेगा में बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए काम किया जा रहा है. बच्चों की ट्रैफिकिंग से निबटने में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने सामूहिक रूप से यह माना कि मौजूदा कानूनों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, संवेदनशील तबकों को ट्रैफिकिंग गिरोहों और उनके कामकाज के तरीकों के बारे में संवेदनशील बनाना और सभी एजेंसियों के बीच समन्वय को मजबूत करना तत्काल जरूरी है. कार्यक्रम में बीडीओ, सीओ, बाल कल्याण समिति, थाना के अधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रचार प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, जेएसएलपीएस, बांसजोर प्रखंड अंतर्गत सभी पीएल, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंसस आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है