24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो नगर समिति की बैठक में समस्याओं पर चर्चा

स्थानीय जयप्रकाश उद्यान में झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर समिति की बैठक नगर अध्यक्ष अनस आलम की अध्यक्षता में हुई.

सिमडेगा. स्थानीय जयप्रकाश उद्यान में झारखंड मुक्ति मोर्चा नगर समिति की बैठक नगर अध्यक्ष अनस आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के जन समस्याओं पर विचार किया गया. बिजली, सड़क, नाली आदि समस्याओं पर चर्चा करते हुए इसे दुरुस्त कराने पर चर्चा की गयी. नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड में वार्ड वासियों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुनने की बात कही गयी. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित झामुमो जिला सचिव सफीक खान ने कहा झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा चलाये गये जन कल्याणकारी योजनाओं को सभी लोगों तक पहुंचने का कार्य किया जायेगा. झारखंड राज्य का विकास हो रहा है. इसमें और तेजी लाने का प्रयास भी किया जा रहा है. हर योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं का काम है. बैठक में प्रखंड सचिव मिनहाज राजन, नगर उपाध्यक्ष बीरबल महतो, नगर उपाध्यक्ष संदीप मिंज, संगठन सचिव जफरुल अंसारी, नगर सह सचिव मो सफीक, उपाध्यक्ष किशोर केरकेट्टा, उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन आदि उपस्थित थे. सीओ को दी गयी विदाई जलडेगा. बांसजोर अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी पंकज कुमार भगत को विदाई दी गयी. उनके स्थान पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एमानुएल जयबिरस लकड़ा पदभार संभालेंगे. अंचलाधिकारी पंकज कुमार भगत स्थानांतरित कर दिया गया है. मौके पर अंचल सह प्रखंड कर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel