23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में होनेवाले महाधिवेशन पर हुई चर्चा

झामुमो जिला समिति की बैठक

सिमडेगा. झामुमो जिला समिति की बैठक जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के पदधारी, नगर समिति के पदधारी, सभी केंद्रीय समिति के सदस्य के अलावा सक्रिय व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में नवनिर्वाचित जिला व प्रखंडों के पदाधिकारियों को फूल माला पहना कर और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. बैठक में 14-15 अप्रैल को रांची में होनेवाले महाधिवेशन पर चर्चा की गयी. कहा गया कि महाधिवेशन में सिमडेगा जिले से 100 डेलीगेट्स भाग लेंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना, जिला सचिव शफीक खान, जिला उपाध्यक्ष रितेश बड़ाइक, मो सरफराज अहमद, जिला कोषाध्यक्ष श्री राजेश टोप्पो, केंद्रीय समिति सदस्य मो शाहिद, नारायण मांझी, फिरोज अली, बिरजू कुंडलना, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा, जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर डांग, फुल कुवारी समद, नुसरत खातून सभी प्रखंडों के प्रखंड पदधारियों, नगर समिति के अध्यक्ष मो अनस आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय समिति सदस्य मो शाहिद ने किया.

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 13 को

सिमडेगा. नगर भवन में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा द्वारा 13 अप्रैल को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया जायेगा. साथ ही दवा भी निःशुल्क दी जायेगी. शिविर में रिम्स के पेट, आंत व लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ जयंत कुमार घोष व किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा पंत घोष उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel