बानो. हटिया डीआरएम करुणा निधि सिंह ने हटिया-बंडामुंडा रेल खंड का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने हटिया बंडामुंडा के रेलखंड में विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया. हटिया बंडामुंडा रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें हटिया से कनारावां तक दोहरीकरण का कार्य हो चुका है. कनारावां से राउरकेला तक दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. कनारावां से ओड़गा रेलवे दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है. उक्त काम में तेजी लाने का निर्देश डीआरएम ने दिया. बानो रेलवे स्टेशन में डीआरएम ने रेलवे स्टेशन बैरक, पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर ग्रामीणों ने डीआरएम को ज्ञापन सौंप कर मौर्या एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस और जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस के बानो स्टेशन में ठहराव की मांग की. मौके पर सुनील सिंह, संजय मिश्रा, रेलवे स्टेशन मास्टर, आरपीएफ के पदाधिकारीगण, पुलिस बल और रेलवे के कर्मचारी उपस्थित थे.
एयूएफसी सिमडेगा ने बिरमित्रापुर फुटबाॅल क्लब को हराया
सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में चल रहे 26वां वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को एयूएफसी सिमडेगा बनाम बिरमित्रापुर डायमंड फुटबॉल क्लब के बीच प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. इसमें एयूएफसी सिमडेगा ने बिरमित्रापुर फुटबॉल क्लब को 3-0 से हरा कर शानदार जीत दर्ज की. आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अंचल अधिकारी मो इम्तियाज व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी राज कुमार गुप्ता, मंजु लकड़ा, सावधानी सोरेंग, नोमिता बा, विनीता तिर्की उपस्थित थे. अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के आयोजक राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, सचिव मोनू बड़ाइक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया. खेल से पूर्व अतिथियों ने आयोजक राजेश कुमार सिंह एवं अध्यक्ष अमित डुंगडुंग की अगुवाई में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. रेफरी की भूमिका राजकुमार पाणिग्रही, सुचित टोप्पो और राकेश किस्कू ने निभायी. तीन अगस्त को अपराह्न तीन बजे से एयूएफसी सिमडेगा बनाम एसए ब्रदर सबडेगा के बीच मैच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है