सिमडेगा. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम को लेकर अनूप लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करते हुए रूपरेखा तैयार की गयी. कार्यक्रम को लेकर समिति के सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी. साथ ही सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, विधायक भूषण बाड़ा, उपायुक्त , पुलिस अधीक्षक विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक बंसत कुमार लोंगा, हरिश्चंद्र भगत, प्यारा मुंडु, शिशिर टोप्पो, पुष्पा कुल्लू, नोमिता बा:, जगमोहन भोय, नीरज बड़ाइक, पीटर बागे, प्रताप बाड़ा, अगुस्टीना सोरेंग, संदीप मिंज, सुनील मिंज, प्रदीप टोप्पो, शशि मिंज, बिरसा पहान, जतरू खड़िया आदि उपस्थित थे.
नाबालिग के अपहरण को लेकर मामला दर्ज
बानो. थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की मां ने थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराते हुए पुलिस से अपनी बेटी को वापस घर लाने की गुहार लगायी है. पीड़िता के मां ने थाना क्षेत्र के साहूबेड़ा निवासी सुखमन लुगून समेत अन्य के विरुद्ध थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. बताया गया कि 24 जून को शाम पांच बजे उनकी बेटी घर से निकली. रात तक वापस नहीं आयी. पता करने पर मालूम चला कि साहबबेडा एक युवक ने पीड़िता का अपहरण कर लिया है. शुक्रवार को परिजन थाना पहुंच कर आरोपी के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है