सिमडेगा. झारखंड प्रदेश गोंड आदिवासी महासभा का वार्षिक सम्मेलन की समीक्षा बैठक रविवार को मेरोमडेगा बस्तीटोली में हुई. बैठक में वार्षिक सम्मेलन में हुए आय-व्यय की समीक्षा की गयी. वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यों की भी समीक्षा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से महासभा वर्तमान अध्यक्ष विमला प्रधान, निवर्तमान अध्यक्ष विश्वनाथ भोय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महासभा को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मोहल्ले में जाकर वहां के लोगों से संपर्क करना होगा. कार्यक्रमों से प्रत्येक मोहल्ला समिति को अवगत कराना होगा. सागजोर के समाजसेवी जय मंगल प्रधान ने कहा कि समाज में मेल-जोल नहीं है. दूसरे समाज के लोग हमारे समाज से आगे निकल रहे हैं. समाज की बैठक में सभी लोगों को आना चाहिए. संरक्षक बालमुकुंद नागेश्वर ने कहा कि इस बार सम्मेलन अनुशासित रहा. हमें महासभा के वार्षिक सम्मेलन को दिसंबर या जनवरी महीना में ही करना चाहिए. महासभा की नियमावलियों के अनुसार सदस्यता ग्रहण करने से महासभा को आर्थिक मजबूती मिलेगी. बैठक को बजरंग मांझी, शिवचंद मांझी, शंकर मांझी, देवनाथ प्रधान, लोचन मांझी, श्याम किशोर प्रधान और आयोजन समिति के सचिन, खेल समिति के सचिव राजेश मांझी ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है