सिमडेगा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पांच अगस्त को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है. यह निर्णय झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड सरकार द्वारा तीन दिनों का राजकीय शोक व सभी कार्यालय बंद करने के आलोक में लिया गया. जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने कहा कि शिबू सोरेन के निधन पर जिले के सभी शिक्षक मर्माहत है. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में जिले के सभी शिक्षक शोक व्यक्त करते हैं. शोक व्यक्त करने वालों में महासचिव संजय कुमार,नौशाद परवेज ,सुशील बेक,फुलेंदर साहू,विष्णु देव प्रसाद,अजीत तिर्की,अमर सिंह,अरविंद बा,श्रवण बड़ाइक, पावरूस टोप्पो,अजीत आईंद,रामचंद्र नायक,मधुसूदन महतो,संजय बर्मा,संजीव कुमार,कुलभूषण बिलुंग,रजनीकांत तिलक, बीरमल महतो,संदीप सिंह,उपेंद्र कुमार,मनीष कुमार,सुदर्शन होता ,बसंत सिंह ,आमोद रंजन ,राकेश रोहित,सुमित सिंह,सुबोध कुमार,अविनाश कुमार आदि शामिल हैं.
कांग्रेस महिला अध्यक्ष ने जताया शोक
सिमडेगा. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर कांग्रेस महिला अध्यक्ष सीमा सीता एक्का ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि शिबू सोरेन शेर दिल और चुनौतियों से लोहा लेने वाले इंसान थे. वह आदिवासियों व दलितों के मसीहा थे. उनका चला जाना राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति है. उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को चरण स्पर्श रखें एवं परिवार को को शक्ति प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है